CBSE(Central Board of Secondary Education) has started conducting the CTET(Central Teachers Eligibility Test) in the year 2011 in accordance with the RTE Act 2009. The exam is meant for providing a standard for recruiting teachers in schools for providing quality education.
Initially, It was planned to be conducted once in a year. The very first CTET 2011 was conducted in July 31, 2011, and the second one CTET 2012 in two rounds in Jan and May 2012. Due to poor results and demand by aspiring teachers, CBSE has decided to conduct the CTET twice in a year.
CBSE Chairman Sh. Vinit Joshi said that the CTET to be conducted twice in a year from this year. The expected date for the second CTET for the current year is 18th November 2012. The notification is going to be out soon. Stay tuned!
***********************************************************
नई दिल्ली।। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने फैसला किया है कि सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) अब साल में दो बार होगा। यह नियम इसी साल से लागू हो गया है। पहला टेस्ट जनवरी में हुआ था और अगला टेस्ट नवंबर में होगा। सीबीएसई चेयरमैन विनीत जोशी ने बताया कि सीटीईटी 18 नवंबर को हो सकता है।
चेयरमैन के मुताबिक नवंबर में होने वाले टेस्ट में स्टूडेंट्स को ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन एग्जाम देने का मौका भी दिए जाने पर विचार किया जा रहा है। अभी यह टेस्ट ऑफलाइन होता है, लेकिन कैंडिडेट चाहेंगे तो वे ऑनलाइन एग्जाम भी दे सकते हैं। जनवरी में हुए टेस्ट में 8 लाख से ज्यादा कैंडिडेट ने अप्लाई किया था, लेकिन रिजल्ट काफी खराब रहा था। रिजल्ट के बारे में चेयरमैन का कहना है कि पिछले साल शुरू किए गए सीटीईटी के बारे में कैंडिडेट को ज्यादा जानकारी नहीं थी लेकिन अब दो बार यह टेस्ट हो गया है और उम्मीद है कि अब रिजल्ट में सुधार होगा। सीटीईटी में 60 पर्सेंट या इससे अधिक मार्क्स लाने वाले कैंडिडेट को सर्टिफिकेट दिया जाता है।
टीचर नियुक्ति (1 से 8वीं क्लास तक पढ़ाने के लिए) की न्यूनतम योग्यता शर्तों में सीटीईटी क्वॉलिफाई करना जरूरी हो गया है। यह टेस्ट देश भर के अलग-अलग सेंटरों पर कंडक्ट किया जाता है। इस टेस्ट को क्वॉलिफाई करने वाले कैंडिडेट को सर्टिफिकेट दिया जाता है और यह सर्टिफिकेट सात साल तक वैलिड रहता है। कैंडिडेट को सात साल के भीतर जॉब नहीं मिलती तो उसे फिर से यह टेस्ट देना होता है। टेस्ट को क्वॉलिफाई करने वाले कैंडिडेट्स केंद्र सरकार के केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों में अप्लाई कर सकते हैं। राज्य सरकार अपना टेस्ट भी कंडक्ट कर सकती है और चाहे तो सीटीईटी को भी मान सकती है।
पिछले दो टेस्ट का रिजल्ट काफी खराब रहा था। टेस्ट में करीब 7 पर्सेंट कैंडिडेट ही क्वॉलिफाई हुए थे। सीटीईटी में दो पेपर होते हैं। जो कैंडिडेट प्राइमरी टीचर बनना चाहते हैं, उन्हें पेपर नंबर 1 में बैठना होता है और 6-8 क्लास तक का टीचर बनने के लिए पेपर दो क्वॉलिफाई करना होता है। जो कैंडिडेट 1 से 8 क्लास तक पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें दोनों पेपर देने होते हैं। 29 जनवरी 2012 को हुए सीटीईटी के लिए 785227 कैंडिडेट रजिस्टर्ड हुए थे, जिनमें से 55,422 कैंडिडेट ही ऐसे रहे, जिन्होंने पेपर 1/2 या दोनों पेपर पास किए हैं यानी रिजल्ट 7 पर्सेंट तक ही रहा था।
Reference
[1] http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/14852770.cms
c tet exam fail हो ने का कारण यह है की जो छात्र परीशा
ReplyDeleteदेते है परिवेशक को ही जानकारी नहीं होती है इस से छात्रों का समय
बर्बाद हो जाता है इसमे सुदार करना चाइए
Jin school mai exams hotae hai wahan kae invagilator hi time waste krwa daetae hai....bell bajnae kae baad wo booklet daetae hai usae bharnae mai 15min waise ki nikal jatae hai ..i think ctet walo ko tym limit exceed krni chahiyae........
ReplyDeleteIF YOU ARE GOING TO GIVE EXAM THEN U HAVE TO PREPARE YOURSELF.IT DEPEND ON YOUR DEDICATION AND PREPRATION .THERE IS NO FAULT OF ANY INVIGILATOR OR TEACHER YOU SHOULD INCREASE YOUR SPEED LEVEL OF READING AND UNDERSTANDING..........TIME IS YOURS........THANK YOU.....WE CANT BLEAM ANYONE
ReplyDeletehttps://www.facebook.com/notes/ctet-2012/%E0%A4%8F%E0%A4%95-%E0%A4%85%E0%A4%9A%E0%A5%8D%E0%A4%9B%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%B6%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A4%95-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%B8%E0%A5%8B%E0%A4%B2%E0%A4%B9-%E0%A4%97%E0%A5%81%E0%A4%A3-sixteen-qualities-of-a-good-teacher-by-doug-eikerma/257040931046680
ReplyDeleteIf you've these attributes, teaching will be fun, and cracking CTET a child's play!
Sir please say me that how many post in CTET 2012
ReplyDeletewhen the ctet admision form fill up which date to which date ?
ReplyDelete